HEADLINES

भोपालः आरजीपीवी के निलंबित रजिस्ट्रार और कुलपति के घर ईडी की छापामार कार्रवाई

भोपालः आरजीपीवी के निलंबित रजिस्ट्रार और कुलपति के घर ईडी की छापामार कार्रवाई

भोपाल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार के घर सोमवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापामार कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारी दोनों जगह दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं।

ईडी के चार अधिकारियों की टीम सोमवार सुबह करीब छह बजे भोपाल में लेकपर्ल गार्डन स्थित आरजीपीवी के निलंबित रजिस्ट्रार राजपूत के घर पहुंची। उस समय घर के लोग सो रहे थे। घर के अंदर प्रवेश करते ही अधिकारियों ने राजपूत और उनकी पत्नी के मोबाइल जमा कर लिये। ईडी के अधिकारियों ने निलंबित रजिस्ट्रार के घर से दस्तावेज जमा किए हैं। दोपहर में निलंबित रजिस्ट्रार के घर छापे की खबर कॉलोनी में फैल गई। लोग इकट्ठा होने लगे। यह बात निलंबित रजिस्ट्रार को नागवार गुजरी। वे दोपहर तीन बजे दो ईडी अधिकारियों के साथ घर से बाहर भड़कते हुए निकले और अफसरों से घर के सामने इकट्ठा लोगों को हटाने को कहा।

दूसरी टीम तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार के घर पहुंची लेकिन उनके घर में किराएदार मिले। ईडी के अधिकारियों ने किराएदारों से पूछताछ की। किराएदारों ने अधिकारियों को बताया कि वे पिछले डेढ़ साल से यहां रह रहे हैं। प्रो. कुमार भोपाल के चूनाभट्‌टी इलाके में रहते हैं। इस पर ईडी टीम के निर्देश पर किराएदार से उनको कॉल कर लोकेशन पूछी। लोकेशन मिलने के आधे घंटे बाद ईडी की टीम ने चूनाभट्‌टी में प्रो. कुमार के घर दबिश दी। टीम उनसे सुबह से पूछताछ कर रही है। टीम को दबिश के दौरान दोनों के घरों में क्या मिला, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि आरजीपीवी में रजिस्ट्रार रहते हुए आरएस राजपूत ने 19.48 करोड़ रुपये सरकारी खाते से प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। घोटाले में यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक सभी के शामिल होने के आरोप लगे थे। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, तत्कालीन फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा, बैंक मैनेजर मयंक सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरबीएल बैंक भोपाल के तत्कालीन मैनेजर कुमार मयंक, एक्सिस बैंक पिपरिया के तत्कालीन मैनेजर रामकुमार रघुवंशी और सोहागपुर की संस्था दलित संघ के सह सचिव सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top