जम्मू, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू श्रीनगर राश्ट्रीय राजमार्ग आज सोमवार को दोनों तरफ से खुला है। आज हाईवे पर दोनों तरफ से छोटे वाहन चल रहे हैंे। इसके साथ आज बड़े वाहनों को भी हाईवे पर चलने की परमीषन दी जा रही है। ऐसा टैªफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है। टैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे और बड़े वाहनों को सुबह ही हाईवे पर छोड़ा जा रहा है। कुछ एक स्थानों पर जाम लग रहा है क्यारेंकि हाईवे पर बडत्रे वाहनों के कारब होने की भी सूचना है। उन्हानें सभी वाहन चालकों से अपील की है कि जहां भी सिंगल वे हो वहां ओवरटेक न करेें। अगर लोगों को जाम से बचना है तो वह कतारों में चलें और नियमों का भी सख्ती से पालन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta