नर्सिंग ऑफिसर व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2018 में एकलपीठ का फैसला यथावत
जोधपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश चंद्रशेखर एवं कुलदीप माथुर की खंडपीठ ने नर्सिंग ऑफिसर व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2018 में एकलपीठ के फैसले को यथावत रखते हुए राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021 में दायर सभी बीस विशेष रिट अपीलों को खारिज कर दिया है। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों का विस्तृत विवेचन करते हुए रिपोर्टेबल निर्णय पारित किया और दो माह के भीतर भीतर नई चयन/मेरिट सूची बनाते हुए याचिकाकर्ताओ को विशेष योग्यजन वर्ग में उचित स्थान देते हुए नियुक्ति देने के निर्देश दिए।
खंडपीठ ने कहा कि विशेष योग्यजन को समाज की मुख्य विचारधारा में जोडऩे का कोई अवसर ना छूटे, यही विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से दिव्यांग को सार्वजनिक रोजगार से वंचित नहीं किया जाए, ताकि विशेष योग्यजन व्यक्तियों को समाज मे बिना भेदभाव के समान अवसर से भरा सम्मानजनक जीवन मिल सकें। कोर्ट में अधिवक्ता यशपाल खि़लेरी ने याचिककर्ताओं कैलाश कस्वां व अन्य की ओर से पैरवी की।
(Udaipur Kiran) / सतीश