Haryana

सोनीपत: प्रकृति संरक्षण के लिए न्यायाधीश प्रमोद गोयल ने पौधारोपण किया

2 Snp-5     सोनीपत: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए         के अध्यक्ष प्रमोद गोयल के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम।

सोनीपत, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए के अध्यक्ष

प्रमोद गोयल के नेतृत्व में सोमवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा

एक पौधारोपण अभियान का चलाया गया। इस अभियान के तहत कोर्ट परिसर, महलाना, बड़वासनी,

गढ़ी ब्रह्मणान स्थित राजकीय स्कूलों और बाल ग्राम राई परिसर में पौधारोपण किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल ने कोर्ट परिसर

में पौधा लगाकर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और कहा कि जैसे एक मां अपने बच्चे का

ध्यान रखती है, वैसे ही प्रकृति भी मनुष्य का ख्याल रखती है। उन्होंने जोर देकर कहा

कि पेड़-पौधे प्रकृति के मुख्य अंग हैं और हमें इन्हें काटने के बजाय नए पौधे लगाने

चाहिए ताकि हमारी पृथ्वी हरी-भरी रहे।

प्रमोद गोयल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल

भविष्य के लिए इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने चिंता व्यक्त की

कि विज्ञान के इस युग में प्रदूषण बढ़ रहा है और पेड़-पौधों की संख्या कम हो रही है।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो मानव जीवन कठिन हो जाएगा, क्योंकि पेड़-पौधे ही हमें ऑक्सीजन

प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर एसीजेएम दीप्ति, सीजेएम नेहा गोयल, मुख्य

न्यायिक दण्डाधिकारी एवं डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल,

सचिव कुसुम दहिया, और पर्यावरण मित्र मंडली के प्रदीप गहलावत सहित अनेक एडवोकेट उपस्थित

थे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top