Chhattisgarh

बेमेतरा जिला के बेलगांव में 17 बंदरों की एयरगन से शूट कर हत्या

बंदरों की एयरगन से शूटकर हत्या

बेमेतरा/रायपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बेलगांव में 17 बंदरों की एयरगन से शूटकर हत्या कर दी गई है।साजा तहसीलदार और वनविभाग की टीम ने बेलगांव जाकर शव का पंचनामा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत अज्ञात के खिलाफ के अपराध दर्ज जांच में जुट गई है।

बेलगांव के वार्ड क्रमांक 05 के पंच सीताराम वर्मा ने बताया कि जब वे अपने खेत से घर आ रहे थे। तभी बंदूकधारी 02 लोग बंदरों पर निशाना साध रहे थे। पूछताछ करने पर बंदूकधारियों ने उन्हें बताया कि गांव में खेतों के फसल की रक्षा करने के लिए ग्रामीणों ने रखवार नियुक्त किया है।सीताराम वर्मा ने बताया कि गांव में बैठक कर 1-1 किलो चावल देने के बदले खेतों में फसलों की रक्षा के लिए रखवार नियुक्त किए गए हैं।लगातार फायरिंग से अब तक 17 बंदरों की मौत हुई है। 5 से 10 बंदरों के शव पड़े हुए है. गांव में बंदरों की मौत से बदबू है। बाहर नहाने में भी परेशानी हो रही है। बंदरों की मौत के मामले को लेकर वन परिक्षेत्र साजा के डिप्टी रेंजर श्रवन कुमार मंडावी एवं वन रक्षक गजेंद्र सिंह राजपूत को बेलगांव जाकर मामले में जांच में जुटे हैं।

दुर्ग के वनमंडलाधिकारी चंद्रशेखर शंकरसिंह परदेशी ने सोमवार को बताया कि गांव से अब तक चार बंदरों के सड़े हुए शव बरामद किए गए हैं। 18-19 बंदरों की मौत की जानकारी का आकलन करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। शवों का पोस्टमार्टम संभव नहीं था। वे पूरी तरह से सड़ चुके थे, केवल कंकाल बचे हैं। नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और आगे की जांच चल रही है।

वहीं एसडीएम टेकराम महेश्वरी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर तहसीलदार को मौके में भेजा था। वन विभाग की टीम भी मौके पर गई थी।खेत में बंदरों के शव के अवशेष मिले हैं।. बेलगांव में बंदरों की मौत के कारण की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top