शिफ्ट की मांग, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
फरीदाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिला के सेक्टर 15 की मार्केट में रेहड़ी पटरी वालों के अतिक्रमण से परेशान आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के पदाधिकारी, सोमवार को संयुक्त रूप से सड़क पर उतरे और मार्केट में पैदल मार्च निकाल रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि जब मार्केट में नगर निगम ने वर्ष 2018 में वैडिंग जोन बनाया था, उस समय यहां कुल 27 दुकानें अलॉट की गईं थीं, जो वर्ष 2024 में बढक़र 90 हो गई हैं।
इस संबंध में मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी वैडिंग जोन को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री, डीटीपी और नगर निगम आयुक्त से पिछले तीन साल से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं सेक्टर- 15 आरडब्ल्यूए पदाधिकारी नीरज चावला, मार्केट एसोसिएशन के प्रधान आलोक, शोभा और रमेश कुमार ने बताया कि यहां नगर निगम ने छह बाई चार की दुकानें रेहड़ी पटरी वालों को छह वर्ष पहले दी गई थी। अब रेहडी पटरी वालों ने पक्की दुकानें बनाने के साथ अन्य लोगों को किराए पर फड़ देना शुरू कर दिया है। अब यहां वैडिंग जोन में कुल 90 दुकानें हो गई है। यहां वाहनों की पार्किंग के लिए जगह नहीं बची है। इस कारण मार्केट में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। औद्योगिक नगरी का सरोजनी नगर मार्केट कहा जाने वाला मार्केट में सीवर ओवरफ्लो और गंदगी की समस्या से लोग परेशान है। बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर परेशान लोग सडक़ पर उतरे है। यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होगा, तो दुकानदार मार्केट को बंद करेंगे और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर