पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में चर्चित महेंद्र हत्याकांड में पुलिस को शव तो नहीं मिला, लेकिन एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो पैसों को लेकर हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम देना कबूला। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इस हत्या कांड की प्रत्येक एंगल से जांच कर रही है।
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रायदासका गांव निवासी मृतक की पत्नी नरेंद्री ने दी शिकायत में कहा था कि उसके पति महेंद्र के पास 29 अगस्त को बविन्द्र व सतीश का फोन आया और उसके पति बाइक लेकर चले गए और वापस नहीं लौटे। 30 अगस्त को जब तलाश किया तो पति महेंद्र के कपड़े, बाइक व चप्पल बाता गांव के नहर के पुल के पास मिले।पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर गोताखोर की मद्द से नहर में महेंद्र की तलाश की, जो अभी तक नहीं
पैसों के लेन-देन पर हुई घटना
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी गठित टीम ने 31 अगस्त को वारदात में शामिल रायदासका गांव निवासी बविन्द्र व सतीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बविन्द्र ने मृतक पक्ष द्वारा पैसों के लेनदेन को लेकर उनके साथ की बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने दो दोस्तों सतीश व वीरेंद्र के साथ मिलकर महेंद्र की हत्या को अंजाम देना बताया।
कपड़ों से सामान निकाला
आरोपियों ने महेंद्र की हत्या कर नहर में डालने से पहले उसके मोबाइल फोन, पर्स, कागजात आदि को निकाल लिया था। जिनको बरामद करने के लिए पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपी बविंद्र व सतीश को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उनकी निशानदेही पर फरार चल रहे तीसरे आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। वहीं पुलिस के गोता खोरों की मद्द से महेंद्र के शव को तलाश करने में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग