BUSINESS

तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का आईपीओ 05 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार, 05 सितंबर, 2024 को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 169.65 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा है।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ 5 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 सितंबर को बंद होगा। इस ऑफर की एंकर बुक चार सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का ये आईपीओ 169.65 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 1.48 करोड़ शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 122.43 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 0.57 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश कुल 47.23 करोड़ रुपये है।

मध्य प्रदेश स्थित कंपनी श्री तिरुपति बालाजी लिमिटेड का आईपीओ शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 12 सितंबर तय है। तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग लिमिटेड, भारतीय घरेलू बाजार और विदेशों में लचीले इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (एफआईबीसी) यानी बड़े लचीले बैग और अन्य औद्योगिक पैकेजिंग उत्पाद जैसे बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और संकीर्ण कपड़े, टेप के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top