कानपुर,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । करोड़ों की जमीन कब्जा करने के मामले में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी विक्की चार्ल्स को कोतवाली एवं बादशाही नाके की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह वारदात की दिन अवनीश दीक्षित के साथ ही कब्जा करते समय मौजूद था।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बजरिया थाना क्षेत्र में हीरालाल का हाता बकरा मंडी निवासी विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स पुत्र जॉनसन चार्ल्स उर्फ बाबा है। कोतवाली थाने में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ यह भी नामजद अभियुक्त है। वारदात के दिन अवनीश दीक्षित के साथ विक्की चार्ल्स पूरे समय मौजूद रहा। मुकदमा दर्ज होने के बाद से यह फरार हो गया। इसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थीं। वर्तमान में इस पर पचास हजार का इनाम घोषित था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में दूसरे जनपदों में भी लगी हुई थीं। रविवार की रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला और बादशाही नाका थाने की पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने किसी परिचित से मिलने के लिए सरसैया घाट पर पहुंचने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल