-बचाने आई पत्नी को किया लहूलुहान अस्पताल भर्ती
बांदा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । बांदा में मात्र तीन फुट जमीन को लेकर चल रहे विवाद में छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर अधिवक्ता बडे़ भाई और उसकी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया जिससे अधिवक्ता की मौत हो गई। पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमासिन थाना क्षेत्र के कोर्रा बुजुर्ग गांव निवासी शिवलोचन (65) पुत्र मेढालाल वर्मा बबेरू तहसील में अधिवक्ता था। वह रविवार की सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। तभी घर से कुछ दूर छोटे भाई तीरथ ने अपने दो पुत्र रमेश, छोटू, पत्नी प्रेमा, बेटी सुमन के साथ मिलकर उसपर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर पति को पिटता देख पत्नी सतरूपा (60) बचाने आई तो उसपर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॅाक्टरों ने देखने के बाद शिवलोचन को मृत घोषित कर दिया। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सतरूपा ने बताया कि शिवलोचन और तीरथ के पास एक एक बीघा जमीन है। दोनों के खेत में मकान बने हैं। तीरथ तीन फुट जमीन मेड़ बंदी के लिए मांग रहा था। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसके पति को मार पीट कर मार डाला गया। थानाध्यक्ष कमासिन राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। मृतक के पुत्र पुष्पेद्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ गैर इरादन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह