Madhya Pradesh

अनूपपुर: पुलिस की कोंबिंग गस्त में दो दिनों में चार थानों से 16 फरार वारंटी गिरफ्तार

चौकी फुनगा में गिरफ़्तार 2 वारंटी

गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में चला ऑपरेशन, पुलिस अधीक्षक ने की मॉनीटरिंग

अनूपपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गिरफ्तारी के लिए फरार वारंटियों पर पुलिस की कोंबिंग ऑपरेशन भारी साबित हुई। जिलेभर के सभी थानों में आरंभ किए गए कोंबिंग गस्त में दो दिनों में पुलिस ने चार थानों में 16 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर किया है। इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी मॉनीटरिंग कर रहे थे।

जानकारी अनुसार चौकी फुनगा से 2 गिरफ़्तारी वारंटी पकड़ कर तामील किए गए है। रविवार को जेएमएफसी कोतमा से जारी गिरफ़्तारी वारंट प्रकरण में संतलाल पनिका पुत्र सेवकलाल तथा जयप्रकाश केवट पुत्र जियालाल दोनों निवासी ग्राम दैखल को गिरफ़्तार किया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुमित कौशिक, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, उमेश केवट, आरक्षक अमन दुबे शामिल रहे।

राजेन्द्रग्राम पुलिस ने 3 गिरफ्तारी वारंट के फऱार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तलाश करने निर्देशित में वारंटी धरमू पुत्र भोला निवासी सोनियामार एवं जागवती पति भोला सिंह निवासी सोनियामार को गिरफ्तार किया गया। कोतमा थाना द्वारा कांबिग गस्त के दौरान 9 गिरफ्तारी की गई। इनमें वारंटी सुबेलाल साहू पुत्र राम कुबेर साहू, राकेश भरिया पुत्र खुद्दू भरिया, राजू मोगरे पुत्र सम्भूलाल मोगरे, दीपक समुन्द्रे पुत्र मुन्ना समुन्द्रे, पूरन भरिया पुत्र दुकालू भरिया सभी निवासी बनियाटोला कोतमा, एवं मोहनलाल चौधरी पुत्र राजा चौधरी, पूरनलाल चौधरी पुत्र कृपाल चौधरी, विष्णू चौधऱी पुत्र सुबेदार चौधरी, तुलाराम चौधरी पुत्र रामप्रसाद चौधऱी सभी निवासी ग्राम बुढ़ानपुर कोतमा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रामनगर थाना पुलिस ने 4 स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। इनमें रामावतार चौधरी पुत्र स्व. राममिलन चौधरी काली बस्ती राजनगर, छोटेलाल कोल पुत्र गंगू कोल निवासी विशेषर दफाई राजनगर एवं वंशराज चौधरी पुत्र स्व. सुदर्शन चौधरी निवासी कटिंग दफाई राजनगर शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top