Chhattisgarh

जिला निषाद समाज का हुआ चुनाव, दिनभर रहा गहमागहमी का माहौल

छत्तीसगढ़ जिला निषाद समाज धमतरी के चुनाव के अवसर पर मतदान स्थल पर समाजनजनों की भीड़।
छत्तीसगढ़ जिला निषाद समाज धमतरी के चुनाव में मतदान करते हुए समाजजन।

जिला निषाद के पदाधिकरियों के चुनाव के लिए समाजजनों ने किया मतदान

धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ जिला निषाद समाज धमतरी के जिला पदाधिकारी का चुनाव एक सितंबर रविवार को जिला कार्यालय निषाद समाज भवन दानी टोला धमतरी में हुआ। शाम तक मतदान चलती रही। चुनाव के चलते समाजिक भवन में गहमागहमी का माहौल रहा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंद कुमार निषाद ने बताया कि, जिला निषाद समाज के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक, सह संगठन सचिव, सह सचिव पद सहित सात पद के लिए कुल 15 उम्मीदवार के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव के लिए 851 कुल मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे की स्थिति में बूथ क्रमांक एक में 315 मतदान और बूथ क्रमांक दो में 309 मतदान हुआ। जिले का मुखिया चुनने के सामाजिक स्वजातीय महिला- पुरुषों ने उत्साह के साथ मतदान किया। इस दौरान चंदूलाल निषाद, हरक राम निषाद, सुनील निषाद, शंभू निषाद, केशव निषाद, कन्हैया निषाद, भरत निषाद, तीरथ निषाद,अर्जुन निषाद, गोपाल निषाद, रामकिशुन निषाद, नारायण लाल निषाद, पवन निषाद, संतोषी निषाद, केआर महेंद्र, परमा निषाद, फगनू निषाद,टेकराम निषाद, नील निषाद, रामकुमार निषाद, नंदलाल निषाद, राधे निषाद, जीवराखान निषाद, दीपेश निषाद, टोमन निषाद सहित बड़ी संख्या सामाजिक जन उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top