BUSINESS

इस हफ्ते गुलजार रहेगा देश का आईपीओ मार्केट, 5 नए आईपीओ खुलेंगे

इस हफ्ते 5 नए आईपीओ खुलेंगे, 10 शेयरों की होगी लिस्टिंग

-10 नए शेयरों की भी इस सप्ताह होगी लिस्टिंग

नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । सितंबर के पहले सप्ताह में ही घरेलू शेयर बाजार नए आईपीओ और नई लिस्टिंग के कारण काफी गुलजार रहने वाला है। पहले सप्ताह में ही 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, जबकि 10 कंपनियों के शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री होने वाली है।

प्रिसीशन कॉम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी गाला प्रिसीशन इंजीनियरिंग का आईपीओ कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। 04 सितंबर तक इस आईपीओ के तहत आवेदन किया जा सकेगा। इस आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए 503 रुपये से लेकर 529 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 05 सितंबर को किया जाएगा। अलॉटमेंट के बाद 09 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी एंट्री होगी।

इसी तरह कल ही जेयम ग्लोबल फूड्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए जारी खुलेगा। इस आईपीओ के तहत भी 04 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। आईपीओ के द्वारा 73.54 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके लिए 59 रुपये से लेकर 61 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। 05 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होने के बाद 09 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री होगी।

इसी तरह मैच कॉन्फ्रेंसेज एंड इवेंट्स का आईपीओ 04 सितंबर से 06 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 50.15 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 214 रुपये से लेकर 225 रुपये तय किया गया है। कंपनी द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट 09 सितंबर को किया जाएगा, जबकि 11 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।

04 सितंबर को ही नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट का 51.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 06 सितंबर तक इस आईपीओ में आवेदन किया जा सकेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 80 रुपये से 85 रुपये तय किया गया है। कंपनी द्वारा 9 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। इसके बाद 11 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

इसके अलावा माय मूंदड़ा फिनकॉर्प का आईपीओ 05 सितंबर को खुलेगा। 33.26 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 09 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। आईपीओ के लिए 104 रुपये से लेकर 110 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 10 सितंबर को होगा। इसके बाद 12 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग की जाएगी।

कल से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान ही 10 कंपनियों की घरेलू शेयर मार्केट में एंट्री होने वाली है। इनमें प्रीमियर एनर्जीज की 03 सितंबर को लिस्टिंग होगी। इसी तरह ईको मोबिलिटी की लिस्टिंग 04 सितंबर को और बाजार स्टाइल रिटेल की लिस्टिंग 06 सितंबर को की जाएगी। यह तीनों मेनबोर्ड आईपीओ हैं। मतलब इन शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों जगह लिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा 07 कंपनियां के शेयरों की एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top