RAJASTHAN

रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा, श्रद्धालुओं से की सड़क के साइड में चलने की अपील

रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा, श्रद्धालुओं से की सड़क के साइड में चलने की अपील : रात को दूर से नजर आएंगे चमकते स्टीकर

बीकानेर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भादवे का मेला लगते ही मेले-मगरियों की धूम हो जाती है। बड़ी संख्या में लोग रुणिचा धाम की पैदल यात्रा करते हैं। भादवा लगने के साथ ही दूर-दूर से पैदल यात्री बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुंचते हैं। लेकिन कई बार पैदल यात्रियों के साथ दुर्घटना हो जाती है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल ने बीड़ा उठाया और रेडियम के स्टीकर लगा कर लोगों को सावचेत किया।

श्री बजरंग धोरा धाम के आशीष दाधीच के नेतृत्व में सेवादारों ने हर पैदल चलने वाले की पीठ पर लटके बैग, दोपहिया वाहन के आगे-पीछे और कार-ट्रक आदि के आगे और पीछे रेडियम के स्टीकर चिपकाए। यहां तक ट्रेक्टर ट्राली, ट्रेलर और भारी वाहनों पपर भी रेडियम के स्टीकर लगाए।

आशीष दाधीच ने बताया कि रामदेवरा मेले में लाखों की संख्या में यात्री पैदल जाते है और गर्मी के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात्रि में भी पैदल यात्रा करते है। रात के समय दुर्घटना की आशंका ज्यादा होती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए ये रेडियम के स्टीकर चिपकाए गए हैं। मित्र मंडली की ओर से शोभासर रोड पर यात्रियों के बैग पर रेडियम स्टीकर चिपकाए। पैदल यात्रियों ने इस सेवा को बहुत ही सार्थक बताया है। यात्रियों ने कहा कि इससे वाहन चालकों को दूर से चमकते हुए रेडियम स्टीकर नजर आएंगे और चालक सतर्क हो जाएंगे।

इस मौके पर बाबूसिंह राजपुरोहित, अशोक, अनुज मनोज, वासुदेव, रामचंद्र, मुकेश, नृसिंह, जितेंद्र, राधाकिशन, मदन, अविनाश,ओम प्रकाश, अजय, महावीर सिंह, विनोद, मनीष, अमित आदि ने सेवाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top