होजाई (असम), 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । होजाई जिले के जमुनामुख में पुलिस ने छापामारी कर साबुनदानी के छह डिब्बे में 240 ग्राम हेरोइन बरामद किया। पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जमुनामुख के पटियापथार से एक महिला समेत तीन लोगों को इस दौरान हेरोइन के साथ पकड़ा गया।
तस्करों की पहचान शरीफुल इस्लाम, मोहिदुल इस्लाम और लकी बेगम के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश