देहरादून, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने महिलाओं, बेटियों पर बढ़ते हमलों को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। ऐसे में सरकार का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा जुमला साबित हुआ है।
माहरा ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार, बलात्कार और हत्या जैसे घृणित अपराधों का बढ़ता ग्राफ गम्भीर चिंता का विषय है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर 14 वर्ष की नाबालिक के साथ बलात्कार की घटना सत्ता पक्ष की सच्चाई को उजागर करता है। धामी के पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में बलात्कार की यह चौथी घटना है। जब बलात्कार का आरोप सत्ताधारी भाजपा के नेताओं पर लगे हैं।
माहरा ने कहा कि धामी सरकार बलात्कारियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। उत्तराखंड का पर्वर्तीय क्षेत्र इस प्रकार की घटनाओं से अभी तक अछूता रहा है। परन्तु भाजपा के शासन में पर्वतीय क्षेत्र में भी इस प्रकार की घटनायें घटित हो रही हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार