Uttrakhand

पटाखों की आवाज वाला साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

सीज की गई बुलेट

हरिद्वार, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । रूड़की क्षेत्र में पटाखे की अवाज वाला साइलेंसर लगाकर लोगों में भय फैलाने वाले तीन बुलेट सवारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, तीन युवक बुलेट संख्या डीएल 04 एससीई 8145 पर सवार होकर क्षेत्र में घूम रहे थे। उन्हाेंने बुलेट में पटाखे की आवाज वाला साइलेंसर लगाया हुआ था, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनकी बुलेट को सीज कर दिया। आरोपितों की पहचान देव निवासी डिफेन्स कालोनी मोहनपुरा रुडकी, यश तोमर, निवासी मंगलौर जनपद हरिद्वार और आर्यवीर सिंह निवासी डिफेन्स काॅलोनी मोहनपुरा रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आराेपिताें का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top