CRIME

निम्बाहेडा पुलिस की जुआरियों पर रेड, मनोनीत पार्षद सहित छह गिरफ्तार, दो लाख की जुआ राशि पकड़ी

चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में पकड़े आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर दांव लगा कर जुआ सट्टा खेलते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी तलाशी लेकर 01 लाख 90 हजार से अधिक की राशि जब्त की है। गिरफ्तार आरोपितों में से एक निंबाहेड़ा नगरपालिका का मनोनित पार्षद है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस को ताश पत्ती पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि निंबाहेड़ा में अशोक विहार निवासी प्रकाश पुत्र सागरमल जैन के मकान में दूसरी मंजिल पर स्थित हॉल में ताश पत्तों पर मकान मालिक की और से जुआ चलवाया जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने जाप्ते के साथ सरकारी जीप व निजी बाइक से प्रकाश जैन के घर पर पहुंचे। यहां पर चंदेरिया थानाधिकारी धर्मराज मय जाप्ता, जिला विशेष शाखा के कांस्टेबल मुनेन्द्रसिंह के साथ मकान की तलाशी ली। मकान के उपर बने कमरे में निंबाहेड़ा के आजाद चौक निवासी अभय पुत्र मनोहरलाल जैन, आरके कॉलोनी निवासी जयकिशन पुत्र मोहनलाल जाति सिन्धी, राजीव चौक निवासी विकास पुत्र राजेन्द्र प्रसाद आडवानी, पीएनबी बैंक के पास आदर्श कॉलोनी निवासी अक्षय जैन पुत्र सुरेन्द्र जैन, अशोक विहार निवासी कमलेश कुमार पुत्र भादरमल जैन व मकान मालिक प्रकाश पुत्र सागरमल जैन मिले। आरोपित कमरे में ताश के पत्तो पर दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे। मौके से 1 लाख 90 हजार 130 रुपए व ताश के पत्ते जप्त किए। आरोपितों को अदम अदायगी जमानत के गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपितों में अक्षय जैन निंबाहेड़ा नगरपालिका में मनोनित पार्षद बताया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top