RAJASTHAN

गंभीरी नदी में डूबने की सूचना पर पानी में उतरी सिविल डिफेंस, तीन घंटे बाद भी खाली हाथ

चित्तौड़गढ़ शहर की गंभीरी नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर तलाशी लेते सिविल डिफेंस की टीम।

चित्तौड़गढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के बीच से होकर गुजर रही गंभीर नदी में डूबने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गए। आनन-फानन में सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुला लिया और तलाशी ली लेकिन तीन घंटे बाद भी कुछ नहीं मिला। वहीं नदी पुलिया पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। इसे हटाने के लिए पुलिस जाप्ते को खासी मशक्कत करनी पड़ गई। फिलहाल नदी में तलाश जारी है और पुलिस मामले पर नजर रखे हुवे है।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य से गुजर रही गंभीरी नदी में नई पुलिया के यहां से एक महिला ने किसी को पानी में डूबते देखा। उसने राहगीरों को बताया तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई संजीव स्वामी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। साथ ही सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। ट्यूब और बलाई की सहायता से नदी में तलाशी शुरू की गई। इधर, शहर के मुख्य मार्ग पर भारी मजमा लग गया। इसे हटाने के लिए कोतवाली थाने से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। पुलिस ने नदी पुलिया से लोगों को हटाया। बताया गया कि पुलिया के निकट मवेशियों के लिए चारा बेचने वाली महिला ने सबसे पहले किसी को डूबता देखा था। उसने ने ही किसी के डूबने की बात कही। इसके बाद राहगीर और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर जुटे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top