Haryana

फरीदाबाद में अगस्त महीने में हुई सबसे अधिक बारिश

बारिश का फाइल फोटो

8 साल बाद 190.125 एमएम तक पहुंचा आंकड़ा

फरीदाबाद, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मानसून के दौरान इस बार बेशक जून व जुलाई में पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई हो, लेकिन इस बार अगस्त की बारिश ने पिछले 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में भी बारिश होने की संभावना है जिसके चलते आंकड़ों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। सर्दियों के दौरान भी हल्की-फुल्की बारिश हुई थी, वहीं मई में प्री-मानसून में एक दिन भी बारिश नहीं हुई जून के अंत में प्री-मानसून की एक-दो दिन अच्छी बारिश हुई।

मानसून सक्रिय होने के बाद भी बारिश के मामले में जुलाई कोई खास नहीं रहा और जुलाई तक पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त में 190.125 एमएम बारिश हुई है। 2016 के दौरान अगस्त में 196 एमएम बारिश हुई थी। अलग-अलग क्षेत्र में हुई बारिश के आंकड़ों को देखें तो अगस्त के दौरान शहरी क्षेत्र में ही अधिक बारिश दर्ज की गई है ग्रामीण क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम ही दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश फरीदाबाद क्षेत्र में हुई यहां पर अगस्त के दौरान 253 एमएम बारिश दर्ज की गई है बडकल क्षेत्र में 227 एमएम वह बल्लभगढ़ में 242 एमएम बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा धौज क्षेत्र में 225 एमएम में गोछि में 145 एमएम बारिश दर्ज हुई है। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो मोहना क्षेत्र में सबसे कम 120 एमएम बारिश अगस्त के दौरान दर्ज की गई है। तीन दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया है। तेज धूप निकलने में हवा की गति कम होने से गर्मी फिर से बढ़ गई है और उमस लोगों को परेशान कर रही है। लगातार धूप निकलने से तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है, इस सप्ताह की शुरुआत में मौसम काफी अच्छा बना हुआ था। गुरुवार तक बारिश का दौर जारी रहा, जिसमें मौसम सुहाना बना हुआ था और तापमान में भी गिरावट बनी हुई थी लेकिन गुरुवार से फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पिछले तीन दिनों से स्थिति बिल्कुल बदल गई है मौसम में बदलाव हुआ है और गर्मी के साथ उमस भी बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top