Haryana

हरियाणा : दादरी में गौ मांस खाने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

– पुलिस ने दो नाबालिगों समेत सात को पकड़ा

चंडीगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के चरखी दादरी में गौमांस खाने के शक में गौ रक्षकों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना चार दिन पहले की है जिसका शनिवार को वीडियो वायरल हुआ।

पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को पुलिस भी इस मामले में सामने आई और मीडिया को दी जानकारी में बताया कि गौमांस खाने को लेकर 27 अगस्त को बाढड़ा के हंसावास खुर्द गांव में विवाद हुआ था। यहां पर असम के कुछ परिवार झुग्गियां बना कर रह रहे हैं। गौरक्षा दल से जुड़े वर्कर यहां पहुंचे और झुग्गियों की तलाशी ली। इस दौरान वहां कुछ बर्तनों में मांस मिला। इसके बाद वहां मौजूद युवक सबरुद्दीन वहां से भागकर दूसरी झुग्गियों की तरफ चला गया।

गौरक्षकों ने सबरुद्दीन को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर सबरुद्दीन ने बताया कि वह 2 महीने से यहां रह रहा है और दो बार गौमांस पका चुका है। गौ रक्षकों ने जब सबरुद्दीन के साथ मारपीट की तो वह भागने लगा। जिसपर गौ रक्षकों ने उसे घेर लिया और कैमरे के सामने बयान लिया। जिस पर उसने बताया कि यह गाय का मांस है। यह मांस चरखी दादरी से अब्दुल्ला से लेकर आए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मांस व यहां रहने वाले लोगों को अपने साथ थाने ले गई। इसके बाद कुछ लोग थाने से निकलकर जुई रोड पर बनी झुग्गियों में चले गए। वहां से उन्होंने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले साबिर मलिक को बुलाया और मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार 27 की रात साबिर मलिक का शव भांडवा गांव के पास मिला। बाढड़ा थाना पुलिस ने साबिर मलिक के साले सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत और साहिल उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में 2 नाबालिग भी हैं, जिन्हें फरीदाबाद सुधार गृह भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top