HEADLINES

हिस्ट्रीशीटर को थाने में प्रताडित करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

कोर्ट

जयपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने झोटवाडा थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस

हिरासत के दौरान प्रताडित और अमानवीय कृत्य करने से जुडे मामले में मुख्य

सचिव, एसीएस होम, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी पश्चिम और चित्रकूट

थानाधिकारी से जवाब मांगा है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश

उजागर सिंह की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में

अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता को गत दिनों

पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर चित्रकूट थाने में रखा था। यहां उसे नग्न कर

प्रताडित किया गया। इस दौरान उससे पुलिस से जुडे और भविष्य में अपराध नहीं

करने को लेकर नारे लगाए गए। वहीं इसका 17 सेकंड का वीडियो भी बनाया गया।

जिसे बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दीवार की खूंटी

पर पुलिसकर्मियों की वर्दी भी टंगी नगर आ रही है। याचिका में गुहार की गई

कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा पीडित

पक्ष को पन्द्रह लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाए। जिस पर सुनवाई

करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि

पुलिस की सीएसटी क्राइम ब्रांच ने जून, 2024 में याचिकाकर्ता उजागर सिंह को

पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस का आरोप है

कि उजागर सिंह झोटवाडा थाना पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है और राजू ठेहट गैंग का

सक्रिय सदस्य है। वह जवाहर सर्किल थाने में दर्ज प्रकरण में दो साल से

वांछित चल रहा था। वहीं उस पर डीसीपी पूर्व और डीसीपी दक्षिण ने पांच-पांच

हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top