हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने शनिवार को सील अभियान के अन्तर्गत नजीबाबाद रोड पर श्यामपुर क्षेत्र में आठ बड़े निर्माणों को सील कर दिया। श्यामपुर क्षेत्र में गंगा के किनारे चल रहे अवैध निर्माण करने वालों को निर्माण रोकने का नोटिस दिया गया था परंतु मौके पर चोरी छिपे अनाधिकृत निर्माण जारी था।
शनिवार को सील अभियान के अंतर्गत गुंजन पहाड़िया व चुग नाम के व्यक्ति द्वारा कॉटेज के निर्माण को और सुरेश नामक व्यक्ति द्वारा दुकान, साध्वी अर्चना एवं बैकुंठ धाम द्वारा किये जा रहे आश्रम निर्माण व अनिल गुप्ता, राज सिंह, एक अन्य व्यक्ति द्वारा किये जा रहे आवास सहित 8 निर्माण को सील कर दिया गया है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि अनाधिकृत निर्माण कर्ताओं को सख्त हिदायत दी गयी है कि सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त न करे और अनाधिकृत निर्माण करने की चेष्ठा न करें अन्यथा सील तोड़ने और निर्माण करने के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला