अलवर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स के मालिक की हत्या-लूट मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित अनिल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपित का पैर फ्रैक्चर होने के कारण पुलिस उसे दोनों तरफ से कंधे पर हाथ रखवा कर कोर्ट में लेकर आई। बदमाश को कोर्ट में पेश करते समय भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
भिवाड़ी पुलिस ने शुक्रवार को बदमाश को हरियाणा से पकड़ा था। इस दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। बदमाश नीचे गिर गया और उसका एक पैर टूट गया था। शुक्रवार शाम को पुलिस ने अनिल का भिवाड़ी अस्पताल में इलाज करवाया। उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त की रात भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स में वारदात हुई थी। पांच बदमाशों ने शोरूम मालिक जयसिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव से मारपीट की थी। जयसिंह और मधुसूदन को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान जयसिंह की मौत हो गई थी। इस वारदात में एक सिक्योरिटी गार्ड को भी गोली लगी थी। गार्ड आठ दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती था, शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
मामले में भिवाड़ी पुलिस ने बादली (दिल्ली) के रहने वाले प्रीत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। घटना के बाद प्रीत दिल्ली में छिपा हुआ था। पुलिस उसे वहीं से पकड़ कर सोमवार 26 अगस्त शाम काे भिवाड़ी लाई थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा। बदमाश को पकड़ने में उसके चाचा ने ही सहयोग किया था। चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। फोटो सर्कुलेट होने के बाद भिवाड़ी पुलिस को बदमाश की सूचना दी थी। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित लग्जरी लाइफ जीना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक बड़ी लूट का प्लान बनाया। उनके टारगेट पर राजस्थान में दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर से लगते इलाके थे, क्योंकि यहां से भागकर आसानी से इंटर स्टेट बॉर्डर क्रॉस किया जा सकता है। इसलिए बदमाशों ने भिवाड़ी काे चुना।
(Udaipur Kiran) / रोहित