Uttar Pradesh

मुख्य सचिव ने सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त हुए 21 कार्मिकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

लखनऊ, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उ0प्र0 सचिवालय सेवा के 21 कार्मिकों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों को सेवानैवृत्तिक लाभों (सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन, उपादान, राशिकारण, अवकाश नकदीकरण व जीपीएफ) से सम्बन्धित आदेशों का भी वितरण किया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को सुखद एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनायें देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज निष्कलंक व बेदाग सेवा पूरी कर वह सभी देयकों का भुगतान प्राप्त कर रहे हैं। 140 करोड़ लोगों के देश में मात्र 1.5 से 2 करोड़ लोग सरकारी सेवा में है। इस सेवा के माध्यम से लोकहित के लिए सोचने व कार्य करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाला व्यक्ति खुश व सफल होता हैं। आप जैसा सोचेंगे वैसा ही कार्य करेंगे, इसलिए व्यक्ति की सोच हमेशा सकारात्मक होनी चाहिये। दृढ़ता से कार्य करेंगे तो मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे। शासकीय सेवा में कार्मिकों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसा मेरा विश्वास है कि सेवानिवृत्त होने के उपरांत वह जो भी कार्य करेंगे, वह अन्य की अपेक्षा बेहतर होगा।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों में 01 विशेष सचिव, 02 संयुक्त सचिव, 02 उप सचिव, 01 निजी सचिव, 06 अनुभाग अधिकारी, 04 समीक्षा अधिकारी, 01 विधान भवन रक्षक एवं 04 वरिष्ठ अनुसेवक शामिल थे।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top