Bihar

ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें राजस्व के सभी अधिकारी : मंत्री दिलीप जायसवाल

ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें राजस्व के सभी अधिकारी - मंत्री दिलीप जायसवाल।

बेतिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया समाहरणालय कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को पश्चिम चंपारण में भूमि से संबंधित तमाम कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें राजस्व संबंधी कार्यो, ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान, अभियान बसेरा, भू-सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण, भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण एवं अन्य विषयों के निष्पादन से संबंधित समीक्षा की गई।

डीएम दिनेश कुमार राय ने मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक माह भूमि से जुड़े मसलों का समीक्षा होता है। राजस्व से जुड़े हर कार्य की लगातार समीक्षा हो रही है। जनता दरबार का आयोजन हर सप्ताह होता है। जिसमें लोग अपनी समस्या रखते हैं और जिला प्रशासन उनका हल निकालने की पूरी कोशिश करता है। बसेरा-2 के तहत भूमिहीनों के बीच भूमि वितरण का कार्यक्रम बगहा अनुमंडल से शुरू हो चुकी है। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जा रही है। 200 पंचायत भवन के लिए ज़मीन उपलब्ध कराया गया है। उन सारी जानकारी को ऑनलाइन किया जा रहा है।

मंत्री जयसवाल ने कहा कि ऐसी योजना की बुनियाद तलाशी जाए जिससे कि बीपीएल परिवारों को लगान के तौर पर कम पैसा देना पड़े। उन्होंने कहा की आप लोग ऊर्जावान अधिकारी है मन लगाकर काम करें। उन्होंने राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। राजस्व विभाग इसी नीति पर कार्य कर रहा है। अधिकारी राजस्व कार्यों को निर्धारित समय में निर्धारित समय में पूर्ण पारदर्शी तरीके से निष्पादित करें।

इस अवसर पर मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जनक राम, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे, मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, रेणु देवी, सांसद, डॉ0 संजय जायसवाल, सुनील कुमार, विधायक, राम सिंह सहित डीएम दिनेश कुमार राय, निदेशक, भू अर्जन बिहार, कमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, राजीव कुमार सिंह, आजीव वत्सराज, अनिल कुमार पाण्डेय, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रमोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, बेबी कुमारी एवं जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top