Haryana

हिसार : हथियारों के बल पर लूट की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गए लूट की योजना बनाने के आरोपी।

दो अवैध पिस्तोल व छह जिंदा कारतूस बरामद

हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस ने साउथ बायपास पर हथियारों के बल पर लूट की योजना बनाते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे दो अवैध पिस्तोल व छह जिंदा कारतूस बरामद किए है।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामपाल ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान साउथ बायपास पर हथियारशुदा तीन युवकों के होने के बारे में सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो विजिलेंस ऑफिस मोड़ के पास एक गाड़ी से तीन युवकों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 12 क्वार्टर निवासी शुभम, योग नगर निवासी नरेश और 12 क्वार्टर निवासी गणेश बताया। तलाशी लेने पर शुभम के कब्जे से एक अवैध पिस्तोल और पांच जिंदा कारतूस, नरेश से एक अवैध पिस्तौल एक जिंदा कारतूस और गणेश से एक लकड़ी का डंडा बरामद किया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त तीनों आरोपी हथियारों के बल पर राहगीरों से रुपए, ज्वैलरी और गाड़ियां लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उन्हें काबू करके उनसे दो अवैध पिस्तोल, छह जिंदा कारतूस और गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top