तलवंडी राणा स्कूल के बच्चों ने ली नशा न करने की शपथ
हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला नागरिक अस्पताल मे राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी राणा के बच्चों ने भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं बारे जानकारी ली। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रीना जैन के निर्देशानुसार जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में संपूर्ण जानकारियां प्रदान की साथ ही सुकून केंद्र में मिलने वाली सहायता की जानकारी दी।
राहुल शर्मा ने शनिवार को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बच्चों को जागरूक करते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर देश और प्रदेश को नशा मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति केंद्र की जानकारी दी वहीं साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने के लिए जागरूक किया। उनहोंने पोक्सो एक्ट बारे जानकारी दी और महिला एवं बाल अपराध रोकथाम और नशा रोकथाम के लिए शपथ दिलवाई।
फार्मेसी ऑफिसर रोमी सिंगला ने विद्यार्थियों को अस्पताल परिसर का भ्रमण करवाया और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। मनोचिकित्सा विभाग से जिला सोशल वर्कर बबली रानी ने मानसिक बीमारियों से बचने के लिए जानकारी दी वहीं अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से परिचित करवाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर