मुरादाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । दि मुरादाबाद टैक्सेशन बार एसोसिएशन रजि. मुरादाबाद के तत्वावधान में शनिवार को राज्य कार्यालय स्थित बार रूम में एशिया एवं इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स द्वारा एशिया बुक आफ अवार्ड से सम्मानित अतुल कुमार एडवोकेट को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव जौहरी ने बताया कि अतुल कुमार द्वारा अभी तक 9 तुलसीकृत रामचरितमानस हाथ से लिखे गए हैं। दसवां संस्करण उनका लिखा जा रहा हैं वह उसको लिख रहे हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिस हेतु उन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य आज हमारी बार एसोसिएशन को भी मिला। इस अवसर पर अध्यक्ष उपदेश चन्द्र अग्रवाल व सचिव अमर शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ साथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्हें राजीव जौहरी, राकेश अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज कुमार द्वारा एक फोटो भेंट किया गया। इस अवसर पर राजकमल रस्तोगी वरिष्ठ सदस्य आरसी शर्मा, एके सिंहल, राजकमल रस्तोगी, राकेश चंद शर्मा आदि द्वारा उनके संबंध में अपने विचार व्यक्त किया। अतुल कुमार द्वारा बताया गया कि वह यह कार्य सितंबर 1991 से कर रहे हैं। अब तक उनके 9 संस्करण पूर्ण हुए हैं। उन्हें कानपुर में शिखर पान द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं। सभा का संचालन अमर शर्मा सचिव द्वारा तथा अध्यक्षता उपदेश चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा की गई।
सभा में अंकुर अग्रवाल, अरविंद कुमार, बृजेंद्र झकमोला, गौरव अग्रवाल, कौशल कुमार शर्मा, नरेश सिंह, नवीन मिश्रा, सिद्धार्थ तनेजा, वरुण भटनागर सहित अनेको सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल