Uttar Pradesh

मेडिकल कालेज के दो विषयों में पीजी की छह सीटों की मिली मान्यता

मेडिकल कालेज के दो विषयों में पीजी की छह सीटों की मिली मान्यता
मेडिकल कालेज के दो विषयों में पीजी की छह सीटों की मिली मान्यता

जौनपुर ,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) सिद्दीकपुर में दो विषयों में पीजी की छह सीटों के लिए मान्यता मिली है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने दो विषयों एनाटॉमी और बायोकेमिस्ट्री में तीन तीन सीटों पर दाखिला की अनुमति दिया है। पीजी में तीन तीन सीटों पर दाखिले की अनुमति मिलना मेडिकल कालेज के लिए गौरव की बात है।

तीन साल बाद हर साल छह एमडी और एमएस मिलेंगे। मेडिकल कालेज एनाटॉमी और बायोकेमिस्ट्री विभाग नीट पीजी के लिए मानक पूरा करने में जुटा हुआ है। मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पीजी के लिए अब भटकना नही पड़ेगा। एनाटॉमी की विभागाध्यक्ष डॉ रुचिरा सेठी, और बायोकेमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष डॉ तबस्सुम के साथ विभाग के कई सारे सहायक आचार्य ने मेहनत शुरू कर दिया था। पीजी की कक्षा शुरू करने की तैयारी हो रही है। विभाग के अध्यक्ष ,फैकल्टी और एनएमसी के नोडल के साथ पूरी टीम तैयारी में सहयोग कर रही है। पढ़ाई के लिए 10 डेडबॉडी का मानक है उसे पूरा कर लिया गया था। एनएमसी से जरूरी सर्टिफिकेट मांगे। पत्रवाली एनएमसी को भेज दी गयी है। एनएमसी ने छोटी मोटी खामियां को गिनाया है। सीएमएस डॉ ए ए जाफरी ने उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी। इस संबंध में शनिवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए

मेडिकल कालेज के प्रचार्य प्रो शिव कुमार ने बताया कि एनएमसी ने मेडिकल कालेज के एनाटॉमी और बायोकेमिस्ट्री में पीजी की तीन तीन सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति दी है। नीट पीजी से कालेज को छात्र मिलेंगे। कालेज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top