नरसिंहपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री श्वेताम्बर जैन समाज के पर्वराज पर्युषण पर्व शनिवार से प्रारंभ हो गये हैं, जो 7 सितंबर तक चलेंगे। इस महापर्व पर सामाजिक जन जहाँ वीरप्रभु की भक्ति करेंगे तो तपस्वियों द्वारा तपस्या की जायेगी।
श्री श्वेतांबर जैन समाज के किरीट साँवला, नीरज लूनावत ने बताया कि महापर्व पर धर्म प्रभावना हेतु सुशीला लोढा व पुष्पा जी गांधी छत्तीसगढ़ से मंदिर जी मे पधारी हुई हैं। आयोजन में प्रतिदिन काल्पसूत्र वाचन, पूजन भक्ति, प्रतिक्रमण, भक्ति, आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साँवला निवास परिसर स्थित मंदिर जी व गाँधी भवन हाँल मे श्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवान महावीर जी जन्म महोत्सव जोर शोर व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। पर्व के अंतिम दिन तपस्वियों को जुलुस, पारणा व बहुमान सहित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सामूहिक क्षमायाचना पर्व भी मनाया जाएगा। समस्त श्री श्वेतांबर श्रीसंघ ने सभी जनों से धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी