Jharkhand

रामगढ़ में गरीबों के लिए शुरू हुआ, निःशुल्क खाना बैंक

खाना बैंक के सदस्य

रामगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में गरीबों को अब भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। यहां निशुल्क खाना बैंक की शुरुआत हो गई है। शनिवार को रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस की पहल पर खाना बैंक की शुरुआत हुई है जरूरतमंदों और गरीबों को यहां निशुल्क भोजन उपलब्ध होगा। शहर के लेप्रोसी कॉलोनी व उसके आस-पास के झुग्गियों के लोगो को बीच खाना वितरण कर धनंजय कुमार पुटूस व उनकी धर्म पत्नी पूजा कुमारी ने खाना बैंक का शुभारंभ किया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि शुरू से ही हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। खाना बैंक के माध्यम से हमलोग गरीबो व वैसे मिडिल क्लास के लोगो के लिए खाना उपलब्ध कराएंगे जो आर्थिक तंगी के कारण भर पेट खाना नही खा पाते हैं। आज इस मुहिम की नींव रखी गयी है। जल्द ही हमलोग प्रतिदिन लगभग 500 लोगो को खाना बैंक के माध्यम से निःशुल्क खाना खिलाने के प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में संगठन के कैलास महतो,सुरेंद्र राम,अमर बोदरा,अजय राम,पिन्टू मालाकार,मल्लिका दत्ता,रघुबरण स्वामी,श्रीधर सिंह,मनीषा कौंडल,सिकंदर सोनी,सागर बेदिया,गौतम बेदिया,सरस्वती देवी के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top