CRIME

हरोली पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किए लूटपाट के आरोपी

ऊना, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरोली थाना के अंतर्गत लूट व हमले जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए छह युवकों में से दो युवकों को हरोली पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने दो युवकों को चार दिनों के भीतर पंजाब के अमृतसर से ढूंढ निकाला है। जबकि इनके चार साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान भुपिंद्र भूपाल उम्र 18 साल और अर्शदीप 23 साल दोनों निवासी गढशंकर के रूप में हुई है। पुलिस की प्रथम पूछताछ में आरोपियो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां माननीय अदालत ने दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। रिमांड के दौरान पुलिस अब क्षेत्र में हुई अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर भी पूछताछ करेगी।

हरोली मे हुई अन्य वारदातो मे भी पुलिस को इन आरोपियो के शामिल होने के प्रमाण मिल रहे है। इन्हीं युवकों ने मंडी जा रहे किसानों पर हमला भी किया था और समूर में पेट्रोल पंप सेल्समैन पर हमला किया था। एसएचओ हरोली सुनील सांख्यान के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआई चेतन सिंह, नरेंद्र, महिंद्र, विजेश, अंकुश, रोहित, बलजीत ने शिकायत मिलते ही इन हमलावरों को ढूंढना शुरू कर दिया था। इनकी खोज में टीम ने पंजाब के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी थी। लेकिन शातिर किसी ना किसी तरह बच निकलते रहे। पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद छह में से दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि 27 अगस्त 2024 को पोलियां के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने हरोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 6 लडकों ने इसे 26 तारीख को पोलियां के पास घेरा तथा हथियार दिखाकर व डराकर जाने से मारने की धमकी देते हुये 5000 रूपय छीन लिये थे। वहीं मंडी जा रहे किसानों से भी लूटपाट की कोशिश की थी। जिनमें से एक किसान पर तलवार से वार किया था। पुलिस टीम टीम ने ईलाका में लगे कैमरों, सर्विलांस, मुखबिरों से जानकारियां जुटाकर सभी आरोपियों की पहचान की और इनमें से दो आरोपियों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया। वहीं इस संबंध में एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हरोली में हुई लूटपाट की वारदातों में पुलिस को सफलता मिली है। जिसमें पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें माननीय अदालत ने चार सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अन्य फरार चल रहे इनके साथियों की तलाश जारी है। जिन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top