Jammu & Kashmir

युवा मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया

कठुआ, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वीप कार्यक्रम के तीसरे दिन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सीमा मीर के कुशल मार्गदर्शन में जीडीसी कठुआ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन कॉलेज की साहित्यिक समिति द्वारा प्रो. शिवानी कोतवाल के संयोजन में किया गया।

इस अभियान के माध्यम से युवा मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया तथा बताया गया कि यदि वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं तो इसके क्या परिणाम होंगे। अभियान में विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान की शुरुआत वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों प्रो. आर.के. पंडिता, प्रो. संजय करलूपिया, प्रो. आर.के. मन्हास, डॉ. यशपाल शर्मा, डॉ. नीलम भगत, प्रो. शिवानी कोतवाल, प्रो. अंबिका राजपूत ने की, जिसके बाद डॉ. निताशा ब्लोरिया, डॉ. ईवा शर्मा, प्रो. राखी मल्होत्रा, प्रो. सुप्रीत कौर तथा शेष स्टाफ सदस्यों ने अभियान को जारी रखा। कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top