Bihar

महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च

अररिया फोटो:प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का फ्लैग मार्च

अररिया 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के राजेंद्र चौक स्थित श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से रामायण परिषद के स्थापना के वार्षिकोत्सव पर निकलने वाला महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला।

फारबिसगंज थाना से निकला फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम आईएएस शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने किया।फ्लैग मार्च में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,डीसीएलआर अंकिता कुमारी,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बीडीओ सीओ और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

फारबिसगंज थाना पुलिस के अलाव फ्लैग मार्च में नरपतगंज,सिमराहा,बथनाहा,जोगबनी थाना पुलिस के अधिकारी और बल शामिल हुए।फारबिसगंज थाना से सदर रोड,पटेल चौक,काली मंदिर रोड होते दरभंगिया टोला,शिव मंदिर होते सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी सहित शहर के विभिन्न मार्गों का परिक्रमा किया।

मौके पर जानकारी देते हुए एसडीएम शैलजा पांडे और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने रविवार कल निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा मुकम्मल तैयारी किए जाने का दावा किया।भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और बलों के साथ विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का दावा अनुमंडल प्रशासन ने किया।अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।विधि व्यवस्था को लेकर पूरे जुलूस का वीडियोग्राफी के साथ साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top