Uttar Pradesh

सांसद कंगना रनौत के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला प्रतिशोध मार्च

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता: फोटो बच्चा गुप्ता
विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता: फोटो बच्चा गुप्ता

-सांसद के बहाने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना,सौंपा ज्ञापन

वाराणसी,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद कंगना रनौत के विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शास्त्रीघाट से जिला मुख्यालय तक प्रतिशोध जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व राष्ट्रपति को सम्बोधित माँगों का ज्ञापन एसीपी कैंट को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत का बयान शहीद किसानों और देश के करोड़ों किसानों का अपमान है । भाजपा का असली चेहरा इस बयान में प्रदर्शित हो रहा है। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रानौत का ताजा बयान है कि “किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी बांग्लादेश जैसी और इसके पीछे चीन व अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं”। क्या यह सांसद कंगना की निजी राय है या यह भाजपा और सरकार का मत है?। क्या सरकार भी यह मानती है कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता पैदा कर रहे हैं? अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताक़तें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रही हैं, तो इसके बारे में क्या कदम उठाये जा रहे हैं? 13 माह चले किसान आंदोलन में 400 किसान संगठन, लाखों किसानों की मौजूदगी के बावजूद हिंसा नहीं हुई। 700 से अधिक किसान शहीद हुए लेकिन किसानों ने संयम नहीं खोया। बिल वापस हुए। उसके बारे में सांसद कंगना रनौत का बयान शहीद किसानों और देश के करोड़ों किसानों का अपमान है । विरोध प्रदर्शन में दिलीप चौबे, प्रजानाथ शर्मा,फसाहत हुसैन बाबू,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,अशोक सिंह,सतनाम सिंह,अरुण सोनी,जितेंद्र सेठ आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top