Bihar

कुऐं से युवक का शव बरामद जांच में जुटी पुलिस

बिहारशरीफ, 31अगस्त (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के एकंगरसराय थानाक्षेत्र अंतर्गत जगाई गांव से शनिवार की सुबह पुलिस नें एक कुएऐं से 25वर्षिय युवक का शव बरामद किया है।युवक की पहचान एकंगरसराय थानाक्षेत्र के तेल्हाङा गांव निवासी 25वर्षिय नितिन कुमार के रूप में की गयी है।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि यवक की अन्यत्र कही हत्या कर शव को कुऐं लाकर फेंक दिया है । जब ग्रामीणों ने कुऐं में शव होने की बात एकंगरसराय थाना पुलिस को दिया।सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव को कुऐं से निकालकर पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।एकंगरसराय थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया की कुऐ मे शव होने की सूचना मिली है इस संबंध मे एक ममला दर्ज कर हत्या की जांच-पड़ताल में जुट गयी है।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top