HEADLINES

सायन लाहिड़ी की जमानत को पश्चिम बंगाल सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिलने के आदेश को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

पश्चिम बंगाल में नबान्न अभियान के मुख्य आयोजकों में से एक सायन लाहिडी को कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के

खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। दरअसल हाई कोर्ट ने 30 अगस्त को पश्चिम बंग छात्र समाज के नेता सायन लाहिड़ी को जमानत दे दी थी। वह पश्चिम बंग छात्र समाज के उन दो संगठनों में से एक में शामिल थे जिन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के कथित रेप और हत्या के विरोध में नबान्न अभियान के तहत राज्य सचिवालय नबान्न तक रैली आयोजित की थी। उन्हें 27 अगस्त की शाम इसी रैली का नेतृत्व करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस आंदोलन के दौरान केपी सार्जेंट को आंख में चोट लगी थी जिससे उनकी रोशनी चली गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन कुमार

Most Popular

To Top