हरदा , 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय शाह का शनिवार काे मकड़ाई मे अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी ऊईक, विधायक डॉ. आर के दोगने, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार काे राजा अजय शाह का इंदौर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वे करीब दो सालों से कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे। देर रात को उनका पार्थिव शरीर इंदौर से उनके पैतृक गांव खुदिया लाया गया। जहां राज-घराने की परंपरा के हिसाब से शनिवार सुबह करीब 11 बजे खुदिया से अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें उनके बेटे विधायक अभिजीत शाह, राहुल शाह, छोटे भाई कैबिनेट मंत्री विजय शाह, धनंजय शाह और टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने अर्थी को कंधा दिया। जिसके बाद मकडाई में राजवंश की परंपरा के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें विधायक अभिजीत शाह ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ऊईक ने भी शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मकडाई राजघराने के राजा और आदिवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुंवर अजय शाह के निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री संपत्तियां ऊईक भी शनिवार दोपहर को खुदिया पहुचीं। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे