Uttar Pradesh

यह जीवन तभी सार्थक होगा जब आप ईश्वर से जुड़ेंगे: आचार्य योगेश

यह जीवन तभी सार्थक होगा जब आप ईश्वर से जुड़ेंगे: आचार्य योगेश

कानपुर,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । यह जीवन तभी सार्थक होगा जब आप ईश्वर से जुड़ेगे। आकर्षयति इति कृष्ण” ​अर्थात जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करे वो कृष्ण है। यह बात शनिवार को बी.एन.एस.डी.शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर में आयोजित श्री कृष्ण षष्ठी उत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि आचार्य योगेश जी महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि कृष्ण का न केवल स्वरूप आकर्षक है बल्कि उनका स्वभाव भी मनोहारी है भगवान कृष्ण के जीवन की प्रत्येक घटना वन्दनीय व चिन्तनीय है।

दाक्षिण्य निकेतन के कैप्टन भैया अमृतांशू मिश्रा ने अतिथि परिचय कराया। श्री कृष्ण जी के जीवन दर्शन पर भैया तेजस अवस्थी ने आंग्लभाषा में अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा चतुर्थ, षष्ठ एवं सप्तम की छात्राओं ने भगवान कृष्ण की बाललीलाओं पर आधारित एक लघुनाटिका, भैइया अनिष्क त्रिपाठी अष्टम ने गीता श्लोक का सस्वर पाठ, कक्षा षष्ठ एवं सप्तम की छात्राओं ने नृत्य, बहन सिद्धि राजपूत कक्षा दशम ने भजन प्रस्तुत किया। भगवान कृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर वीरेन्द्र जीत सिंह, नन्दिता सिंह, श्याम अरोड़ा, प्रान्त संघचालक भवानी भीख तिवारी, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top