सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागडोगरा थाने की पुलिस ने शनिवार दोपहर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बागडोगरा थाने की पुलिस ने सिंगिझोड़ा चाय बागान संलग्न एशियन हाईवे-2 से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मालदा कालियाचक निवासी इमरान शेख (19), रमजान शेख (19) और नक्सलबाड़ी निवासी बिमल घोष के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 816 ग्राम ब्राउन बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सुचना पर बागडोगरा थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर सिंगिझोड़ा चाय बागान संलग्न एशियन हाईवे-2 पर तीन लोगों को पकड़ा। जब उसके पास मौजूद बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल की जांच की तो उससे 816 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद बागडोगरा थाने की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इमरान शेख और रमजान शेख मालदा से नक्सलबाड़ी निवासी बिमल घोष को ब्राउन शुगर देने पहुंचा था। गिरफ्तार आरोपितों को रविवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार