देवास, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात इंदौर से देवास की ओर जा रहे डंपर चालक की शिप्रा ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर से भीषण टक्कर हो गई। हादसा तब हुआ जब आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर पीछे से कंटेनर में जा घुसा। डंपर ड्राइवर हादसे के बाद डंपर के कैबिन में फंस गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कैबिन तोड़कर चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने उसे म ृत घाेषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार राेहित पुत्र कैलाश बनवाडिया उम्र 22 निवासी शंकरगढ़ इंदौर से देवास की तरफ डंपर से आ रहा था। तभी बीती रात शिप्रा ओवरब्रिज के समीप आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते डंपर चालक पीछे से अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गया। हादसे के बाद राहगीरों ने वाहन मालिक उदय मिश्रा, वीडी कंस्ट्रक्शन इंदौर को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत मृतक के परिवार को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद डंपर के कैबिन में फंसे डंपर चालक रोहित को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित की एक वर्ष पूर्व पहले की शादी हुई थी। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। शनिवार सुबह मृतक का पाेस्टमार्टम जिला अस्पताल में हुआ।
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे