लखनऊ, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल आनंदीबेन पेटल की राज्य पिछड़ा आयोग की नई कार्यकारिणी की घोषण कर दी है। नई कार्यकारिणी में लखनऊ के रहने वाले पूर्व सांसद राजेश वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। कार्यकारिणी में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष के अलावा 24 सदस्यों समेत कुल 27 लोगों को शामिल किया गया है।
उप्र राज्य पिछड़ा आयोग की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सूर्य प्रकाश पाल उपाध्यक्ष बनाए गये हैं। जबकि इनके अलावा सदस्य सत्येन्द्र कुमार बारी, मेलाराम पवार, वासुदेव मौर्य, फूल बदन कुशवाहा, विनोद यादव, शिव मंगल बियार, अशोक सिंह, चिरंजीवी चौरसिया, कुलदीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण सिंह, डॉ मुरहू राजभर, घनश्याम चौहान, आर डी सिंह, जर्नादन गुप्ता, बाबा बालक, रमेश कश्यप, प्रमोद सैनी, करूणा शंकर पटेल, रवीन्द्र मणि, राम शंकर साहू, विनोद सिंह, महेन्द्र सिंह राणा, ऋचा राजपूत व राम कृष्ण सिंह पटेल को पिछड़ा आयोग में जगह मिली हैं। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल शपथ ग्रहण से एक वर्ष का होगा।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा