Madhya Pradesh

मप्रः 22 जिलों में एकीकृत आयुष विंग संचालन के लिए 213 पदों के सृजन की स्वीकृति

भोपाल. 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । आयुष विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के एलोपैथी चिकित्सालयों में एकीकृत आयुष विंग संचालन के लिए कुल 213 विभिन्न पदों के जिलेवार एवं पैथीवार सृजन की स्वीकृति दी है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानुपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाड़ी सहित 22 जिलों के लिए 22 आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ के पद स्वीकृत किए गए हैं। ग्वालियर, भिंड, कटनी, उमरिया, मुरैना, शहडोल, उज्जैन एवं सागर सहित 8 जिलों के लिए 8 होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ के पद स्वीकृत किए गए हैं। रीवा, ग्वालियर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन एवं उज्जैन समेत 7 जिलों के लिए 7 यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ के पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानुपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, सागर एवं निवाड़ी सहित 21 जिलों के लिए 21 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद स्वीकृत किए गए हैं। ग्वालियर, भिंड, कटनी, बैतूल, मुरैना, शहडोल, उज्जैन एवं सागर सहित 8 जिलों के लिए 8 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के पद स्वीकृत किए गए हैं। रीवा, ग्वालियर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन एवं सागर समेत 8 जिलों के लिए 8 यूनानी चिकित्सा अधिकारी के पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानुपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, सागर एवं निवाड़ी सहित 21 जिलों के लिए 21 आयुर्वेद कंपाउंडर/फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं। इन जिलों में 21 पुरुष एवं 21 महिला समेत कुल 42 पंचकर्म तकनीशियन के पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। ग्वालियर, भिंड, कटनी, बैतूल, मुरैना, शहडोल, उज्जैन एवं सागर सहित 8 जिलों के लिए 8 होम्योपैथी कंपाउंडर/फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं। रीवा, ग्वालियर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन एवं सागर समेत 8 जिलों के लिए 8 यूनानी कंपाउंडर/फार्मासिस्ट के पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। इन जिलों में 8 पुरुष एवं 8 महिला सहित कुल 16 आईबीटी तकनीशियन के पदों का भी सृजन किया गया है।

प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानुपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाड़ी सहित 22 जिलों के लिए 22 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (औषधालय सेवक) एवं 22 अंशकालीन स्वच्छक (पीटीएस) पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top