CRIME

जयपुर सेंट्रल जेल में जेलप्रहरी पहुंचा रहा था बंदियों को मोबाइल

जयपुर सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच मारपीटःएक कैदी ने दूसरे कैदी का हाथ तोड़ा

जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रहरी के ही मोबाइल पहुंचने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि ड्यूटी के बाद जेल प्रहरी ने ही पैकेट में बांधकर मोबाइल जेल के अंदर फेंके थे। जेल में फैफे गए तीन पैकटों में मिले बाईस मोबाइल को जब्त किया है। जेल प्रशासन की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है और साथ ही आरोपित जेल प्रहरी के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से जेल प्रहरी संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित संजय पिछले काफी समय से जेल में प्रहरी के पद पर तैनात है। गुरुवार देर रात को ड्यूटी पूरी कर वह घर चला गया था। जो गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि वह वापस जेल के पास पहुंचा और जेल की दीवार के पास से तीन पैकेट फैंके। तीसरे पैकेट को फेंकने के दौरान ड्यूटी पर तैनात दूसरी जेल प्रहरी ने उसे देख दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपित जेल प्रहरी संजय वहां से भाग निकला। जेल के अंदर चैक करने पर फैके गए तीन पैकेट में बाईस मोबाइल रखे मिले। जेल प्रशासन की ओर से परिसर में मिले मोबाइल को जब्त कर आरोपित जेल प्रहरी संजय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपित जेल प्रहरी संजय के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुटी है और साथ ही यह मोबाइल किसने और किन-किन बंदियों के लिए दिए गए है इस बारे में जेल प्रहरी संजय को जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top