प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । संगमनगरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी में स्थित एक लॉज में कई घंटे तक छापेमारी की और तमाम दस्तावेजों को खंगाला। अर्बन नक्सल के सम्बंधों की जांच करने के लिए छापेमारी के बाद एनआईए मौके से लॉज में मिले कई दस्तावेज और साहित्य जब्त कर उसे जांच के लिए अपने साथ ले गयी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंकलाबी छात्र मोर्चा के नेता देवेन्द्र आजाद के कमरे पर छापेमारी की। शहरी नक्सलियों को फंडिंग के मामले में छापेमारी की ये आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस बारे में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी इलाके के एक लॉज में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भोर में पहुंची थी। टीम ने वीरेंद्र सिंह यादव के कमरे में छापेमारी की। इस दौरान 6 सदस्यीय टीम ने कई घण्टे तक लॉज में तलाशी ली। साथ ही उस लॉज में रहने वाले उसके करीबी छात्रों के कमरे में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला। जांच एजेंसी कई साहित्य समेत तमाम दूसरे दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को कब्जे में लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गयी।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वाले छात्र का सम्बंध अर्बन नक्सलियों से जुड़ा हुआ है। अर्बन नक्सल फंडिंग की आशंका के चलते ही एनआईए की टीम ने छापेमारी की। हालांकि एनआईए की छापेमारी के अलावा कोई अन्य जानकारी पुलिस ने नहीं दी। देवेंद्र के कमरे की काफी देर तक तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद देवेन्द्र को हिरासत में ले लिया गया है।
——
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र