सोनीपत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधान सभा के चुनाव होने है और टिकट के संभावित
उम्मीदवारों का नाम सामने आने पर कार्यकर्ताओं में भारी रोष है गोहाना विधान सभा क्षेत्र
में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हंगामा किया है। अपने ही पूर्व सासंद का पुतला जला
दिया।
रोहतक के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को सोनीपत की गोहाना
सीट से टिकट देने की चर्चा जब सामने आई तो भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध के
स्वर मुखरित हो गए। शुक्रवार को चौक पर कार्यकर्ता एकत्र हुए और उन्होंने अरविंद शर्मा
का पुतला फूंका। कुछ नेता विरोध करने के लिए दिल्ली स्थित हरियाणा भाजपा के प्रभारी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर जा पहुंचे।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोहाना विधानसभा के कार्यकर्ताओं
के साथ अन्याय हो रहा है मेहनत को यहां के कार्यकर्ता करें और मलाई दूसरे विधान गोहाना
के लिए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक
और पूर्व सांसद अरविंद शर्मा के नाम की चर्चा है। अरविंद शर्मा के अलावा फतेहाबाद की
रतिया सीट पर सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट देने का भी विरोध हो चुका
है। बाहरी कैंडिडेट को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया तो इसका सरेआम विरोध किया जाएगा किसी
भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
(Udaipur Kiran) परवाना