Madhya Pradesh

मंदसौर : जहरीली शराब कांड में तीन साल से फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

मंदसौर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिपलियामंडी में हुए जहारीली शराब कांड मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपित को नई आबादी व वायडी नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पिस्टल और नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ 11 गंभीर अपराध दर्ज है वही शराब कांड मामले में आरोपित के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुल्तानपूरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को सूचना मिली थी की वर्ष 2021 के पिपलीयामंडी जहरीली शराब कांड का फरार आरोपित अवैध शराब बेचने के लिए गुराडिया फंटे पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर वाईडी नगर व नई आबादी थाने की पुलिस टीमों ने आरोपित विक्रम उर्फ विक्की वर्मा पुत्र लेखराज वर्मा निवासी हाथीपाला जुनी इन्दौर थाना रावजी बाजार जिला इन्दौर को 20 लीटर अवैध जहरीली शराब व एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिन्दा राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ इंदौर, धार, अलीराजपुर, रतलाम, मन्दसौर के विभिन्न थानों में 11 गंभीर अपराध दर्ज है।

जहरीली शराब की फैक्ट्री संचालित करता था

पुलिस के अनुसार आरोपित विक्रम उर्फ विक्की वर्मा बडें पैमाने पर अवैध रूप से नकली शराब बनकर इसकी सप्लाई करता था। 2021 में पिपलियामंडी में नकली शराब पीने से कई लोगो की मौत हो गई थी। आरोपित लंबे समय से नकली शराब के गौरख धंधे में लिप्त था। पिपलियामंडी जहरीली शराब मामले में आरोपी ने नकली होलोग्राम, ढक्कन, लेबल, बोतल और केमिकल उपलब्ध करवाया था। वर्ष 4 अगस्त 2021 अलीराजपुर जिले के आजाद नगर निवासी नवीन पिता कन्हेयालाल बसेर के घर के नीचे बने तलघर मे अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ाई थी जिसमें 10 ड्रम अवैध केमिकल , 9 ढक्कन के कार्टुन, होलोग्राम के बंडल आदी जब्त किए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top