HimachalPradesh

कैंसर मरीज की मदद को आगे आई हिमोत्कर्ष

रक्तदान करने वाले युवक को सम्मानित करते हुए।

ऊना, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऊना जिला के हरोली उपमंडल के सासन गांव के 21 वर्षीय युवक विवेक कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक जरूरमंद रोगी की मदद के लिए रक्तदान कर पूण्य अर्जित किया। विवेक कुमार ने हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद के आग्रह पर हरोली के हीरां नगर की एक 70 वर्षीय कैंसर मरीज के लिए अपना रक्तदान किया। विवेक कुमार के इस योगदान के लिए परिषद ने उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ अन्य रोगी के लिए भी लोअर बढ़ेडा के 29 वर्षीय चरणजीत सिंह मोनू ने रक्तदान किया था। उक्त रोगी के शरीर में सिर्फ 3 यूनिट रक्त शेष था।

हिमोत्कर्ष की मदद से उक्त रोगी को 4 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया। भविष्य में भी हिमोत्कर्ष परिषद ने रोगी की रक्त उपलब्ध करवाने के लिए मदद करना आश्वासन दिया है। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने कहा कि रक्तदान करने से जहां दूसरी व्यक्ति की जान बचाकर रक्तदाता पुण्य का भागीदार बनता है तो दूसरी तरफ रक्तदान करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने युवा वर्ग को रक्तदान जैसे महान कार्यों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top