– राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के तत्वावधान में हुआ आयोजन
ग्वालियर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय संचार ब्यूरो ग्वालियर द्वारा शुक्रवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी में खेलों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के बीच 100 मीटर दौड़ आयोजित की गई। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं ने फिट इंडिया की शपथ भी ली।
बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में विधि शर्मा प्रथम, रोजी खान द्वितीय, निकिता ओझा तृतीय एवं निशा केन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार विद्यालय की प्राचार्य नवोदिता गुप्ता, प्रचार अधिकारी देवेंद्र बाथरी, खेल प्रभारी नीतू तोमर के हाथों प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी देवेंद्र बाथरी ने कहा कि शारीरिक व्यायाम के लिए सबसे उपयुक्त खेल होता है, यदि गंभीरता से खेल खेला जाए तो अपना उज्जवल भविष्य खेल में बना सकते हैं, खेलों से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, खेलों एवं व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) तोमर